Team India Win Champions Trophy 2025 Bus Parade: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग शहरों के लिए रवाना होने वाले हैं. इससे कहीं ना कहीं यह भी साफ हो जाता है कि टीम इंडिया की कोई बस परेड नहीं करवाई जाएगी. पिछले साल जब भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता, तब घर वापसी पर पूरी टीम का भव्य स्वागत हुआ और बस परेड ने भी खूब रंग जमाया था. एक तरफ भारत 12 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीता है, फिर भी बस परेड का ना होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
क्यों नहीं होगी बस परेड?
बस परेड के ना होने का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि कुछ ही दिनों में IPL 2025 शुरू होने वाला है. आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी, पहला मैच कोलकाता में KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी की समापन तिथि और आईपीएल के शुरू होने के बीच बहुत कम दिनों का अंतर है. ऐसे में अपनी-अपनी IPL टीम के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करने से पहले सभी खिलाड़ी कुछ दिन आराम करेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुआ था भव्य स्वागत?
भारत पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद टीम इंडिया को यह ट्रॉफी दोबारा जीतने के लिए 17 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. उस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम की मुंबई के मरीन ड्राइव पर बहुत शानदार बस परेड करवाई गई थी.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच को याद करें तो उसमें न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 251 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 48, केएल राहुल ने नाबाद 34 रन और अक्षर पटेल ने भी बेहद महत्वपूर्ण 29 रन बनाए थे. इस तरह भारत ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया.
यह भी पढ़ें:
ICC ने किया चैंपियंस ट्रॉफी की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान, भारत के पांच खिलाड़ी तो पाकिस्तान हुआ शर्मसार