Nat Sciver Brunt WPL Century: नैट साइवर ब्रंट, वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने 57 गेंदों में शतक पूरा किया और इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया.
नैट साइवर ब्रंट से पहले जॉर्जिया वॉल और सोफी डिवाइन, ये 2 बल्लेबाज वीमेंस प्रीमियर लीग में 99 रन तक पहुंची थीं, लेकिन कोई भी अब तक शतक नहीं लगा पाया था. ब्रंट ने इस मैच में हेली मैथ्यूज के साथ मिलकर 73 गेंदों में 131 रनों की साझेदारी भी की. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 199 रन बनाए.
WPL में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर
- 100 रन – नैट साइवर ब्रंट
- 99 रन – जॉर्जिया वॉल
- 99 रन – सोफी डिवाइन
- 96 रन – एलिसा हीली
- 96 रन – बेथ मूनी
- 96 रन – स्मृति मंधाना
वीमेंस प्रीमियर लीग के इसी सीजन में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 96 रनों तक पहुंची थीं, लेकिन चार रनों से शतक से चूक गई थीं.
नैट साइवर ब्रंट हैं रिकॉर्ड क्वीन
नैट साइवर ब्रंट WPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं. वो अब तक 35 मैचों के WPL करियर में 1,346 रन बना चुके हैं. अपने करियर में उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग में उनका औसत 51.76 का है.
WPL 2026 में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा है. वो अब तक 6 पारियों में 79.75 के बेहतरीन औसत से 319 रन बना चुकी हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारी खेली हैं. वो तीन अलग-अलग WPL सीजनों में 300 से अधिक रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें:
3 शतकों का शोर, लेकिन संजू सैमसन की असलियत कुछ और, ऐसे तो हार जाएंगे वर्ल्ड कप
2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार किया तो कंगाल हो जाएगा पाकिस्तान! इतने करोड़ का होगा नुकसान