Salman Ali Agha Reaction: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 91 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सलमान अली आगा ने कहा कि यह बहुत मुश्किल है, हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेले, लेकिन हम डुनेडिन में अच्छा करेंगे.
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा क्या-क्या कहा?
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. इसके अलावा तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत सीम मिल रही थी. बहरहाल, हमने अपने खिलाड़ियों से बात की. अब हमारा पूरा फोकस अगले टी20 मैच पर है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में 3 खिलाड़ी पहली बार खेले, लेकिन जैसे-जैसे खेलते जाएंगे, वह बेहतर और सीखते जाएंगे. न्यूजीलैंड ने न्यू बॉल खेलना आसान नहीं है, लेकिन हमारी टीम में अच्छे गेंदबाज हैं, हम आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अब इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आसानी से हराया
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 32 रन बनाए. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने 18 रन बनाए. दरअसल, पाकिस्तान के 8 बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. काइली जैमीसन को 3 कामयाबी मिली. ईश सोढ़ी ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए टिम सिफर्ट ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-