NZ vs PAK 2nd T20 Live Streaming in India: न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहला ही मैच बुरी तरह हारने के बाद अब दूसरे टी20 में पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव आ गया है. चलिए जानते हैं भारतीय समयनुसार ये मैच कब और किस टाइम पर शुरू होगा? इस मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफॉर्म पर होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर मेजबान शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान न्यूजीलैंड दौरे पर आई है. यहां वह 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. बाबर आजम, मोहममद रिजवान की गैरमौजदगी में पाकिस्तान टीम की कमान आगा सलमान के हाथों में हैं. हालांकि उनकी कप्तानी टीम पहला मैच बुरी तरह हार गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 91 रनों पर ढेर हो गई थी. जवाब में न्यूजीलैंड ने 59 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे हैं.
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 का शेड्यूल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला सुबह 6:45 बजे शुरू होगा. ये मैच यूनिवर्सिटी ओवल (University Oval Cricket Stadium) पर खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 का लाइव प्रसारण भारत में कहां होगा?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप पर होगी.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
मोहम्मद हरीस (विकेट कीपर), हस्सन नवाज, आगा सलमान (कप्तान), इरफ़ान खान नियाजी, शादाब खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, जहानदाद खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, मोहम्मद अली.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
टिम सेफर्ट, फिन एलन, टिम रॉबिंसन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिशेल है (विकेट कीपर), जकारी फौल्कस, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.