Body Odor Health Warning: पसीना आना हमारे शरीर की एक सामान्य प्रक्रिया है, जो शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करती है. लेकिन पसीने से अजीब या तेज बदबू आ रही हो तो उसका संबंध सिर्फ हाइजीन से नहीं, बल्कि किसी बीमारी से भी हो सकता है? इसलिए आइए जानते हैं कि, इस बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है.

स्किन केयर स्पेशिलिस्ट डॉ. विजय लक्ष्मी कहती हैं कि, पसीने की गंध कई बार शरीर में हो रही अंदरूनी गड़बड़ियों की ओर इशारा करती है. यह सिर्फ डियो या साबुन से छुपाई नहीं जा सकती, बल्कि इसका सही कारण जानना और इलाज करना बेहद जरूरी होता है. तो आइए जानते हैं कि पसीने की बदबू किन बीमारियों का संकेत हो सकती है.

ये भी पढ़े- कैंसर के मरीजों को नहीं देनी चाहिए ये चीजें, सेहत पर पड़ सकता है असर

डायबिटीज का संकेत हो सकता है

अगर पसीने से मीठी या फल जैसी गंध आ रही है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. शरीर में ब्लड शुगर के असंतुलन के कारण यह गंध उत्पन्न होती है. इसे किटोन ब्रीथ भी कहा जाता है, जो शरीर में इंसुलिन की कमी का नतीजा हो सकता है.

लिवर या किडनी की समस्या

अगर पसीने से अमोनिया या यूरिन जैसी तीखी गंध आती है, तो यह लिवर या किडनी की कार्यप्रणाली में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. जब शरीर अपशिष्ट पदार्थों को ठीक से बाहर नहीं निकाल पाता, तो वे पसीने के माध्यम से बाहर आते हैं, जिससे गंध पैदा होती है.

थायरॉइड असंतुलन और हार्मोनल बदलाव

अत्यधिक पसीना और उसमें बदबू आना थायरॉइड की समस्या या हार्मोनल बदलाव का भी संकेत हो सकता है. विशेषकर हाइपरथायरॉइडिज़्म से ग्रसित लोगों को अधिक पसीना आता है, और शरीर में रासायनिक बदलाव के कारण गंध भी तेज हो सकती है.

बैक्टीरियल इंफेक्शन या फंगल संक्रमण

अक्सर बदबूदार पसीने के पीछे बैक्टीरिया या फंगस का हाथ होता है. जब शरीर का पसीना स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया से रिएक्ट करता है, तो दुर्गंध पैदा होती है. यदि यह बदबू सामान्य से अधिक हो और लंबे समय तक बनी रहे, तो यह किसी स्किन इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है.

क्या है समाधान?

  • नियमित स्नान और साफ-सफाई रखें
  • संतुलित आहार और भरपूर पानी पीना जरूरी
  • डियो या परफ्यूम से गंध छुपाने के बजाय कारण जानें
  • अगर पसीने की गंध असामान्य हो तो डॉक्टर से जांच कराएं
  • तनाव को कम करने के लिए योग या मेडिटेशन अपनाएं

ये भी पढ़ें: हार्ट से लेकर किडनी तक, ज्यादा नमक खाने से ये चीजें हो सकती हैं खराब

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link