Pahalgam Terror Attack Reaction: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच ही जंग छिड़ गई है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. इसके साथ ही अफरीदी ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ सबूत की मांग भी की थी. अब शाहिद अफरीदी के इन विवादित बयानों पर पाकिस्तान के ही एक खिलाड़ी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

दानिश कनेरिया का मुंहतोड़ जवाब

दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी को लेकर आज सोमवार, 28 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि शाहिद अफरीदी ने खुद को लगातार चरमपंथी विचारों के साथ जोड़ रखा है. मेरी राय में, उन्हें भारतीय टेलीविजन या देश के भीतर मंच नहीं दिया जाना चाहिए. दानिश कनेरिया ने आगे लिखा कि अफरीदी ने मुझे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मनाने की कोशिश की और इसके लिए मेरे साथ खाना खाने से भी इनकार कर दिया. दानिश कनेरिया ने बताया कि अफरीदी की ये बात उन्हें बहुत अपमानजनक लगी.

दानिश कनेरिया ने दागे पाकिस्तानी सरकार पर सवाल

दानिश कनेरिया ने पहलगाम हमले के तुरंत बाद इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी और पाकिस्तान के बारे में कहा कि इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इस हमले की निंदा क्यों नहीं की है? पाकिस्तान की सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि ये लोग अंदर से सच्चाई जानते हैं. कनेरिया ने आगे लिखा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहा है. इस पर इन लोगों को शर्म आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें

‘केएल राहुल टी20 में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए मेरी पहली पसंद होंगे’, इस महान क्रिकेटर ने की जमकर तारीफ





Source link