IND vs AUS 4th Test Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. यह मुकाबला मेलबर्न में आयोजित होना है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बवाल हो गया. पहले विराट कोहली और अब रवींद्र जडेजा को लेकर खबर आयी है. मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की वजह से परेशान होना पड़ा था. वहीं अब जडेजा को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा है.
दरअसल कोहली के मेलबर्न पहुंचते ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनकी और फैमिली की फोटो क्लिक करना शुरू कर दी. जबकि कोहली ने इसके लिए मना किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हद तो तब हो गई जब कोहली के मना करने के बाद भी यह हुआ और उनके साथ बहस भी की गई. अब जडेजा के साथ इसी तरह का मामला सामने आया है.
जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर क्यों हुआ बवाल –
रवींद्र जडेजा ने मेलबर्न में एक छोटी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने सभी सवालों के जवाब हिंदी में दिए. अंत में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने जडेजा ने इंग्लिश में सवाल पूछना चाहा. लेकिन जडेजा चले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा को बस पकड़नी थी. इसी वजह से चले गए. इस दौरान कुछ भारतीय पत्रकारों के सवाल भी रह गए. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस पर उखड़ गई. टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख से बहस भी हो गई. हालांकि मौलिन ने समझाने की पूरी कोशिश की.
क्यों टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टारगेट कर रही है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया –
विराट कोहली के बाद जडेजा का मामला सामने आया है. कोहली के साथ एयरपोर्ट पर महिला पत्रकार की बहस हुई थी. अब टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर को भी इसमें शामिल कर लिया गया. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Women’s U19 Asia Cup Final: भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल, बदल गया एशिया कप के खिताबी मुकाबले का टाइम, जानें कब होगा मैच