Australia vs India 1st Test Day 1 Stumps: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों का जलवा रहा. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हुई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज को दो सफलता मिलीं. मैच अब पूरी तरह से भारत की पकड़ में है.
भारतीय टीम जब 150 रनों पर सिमटी तो ऐसा लगा कि इस मैच में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत आगे है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बाजी पलट दी. 150 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया अब पहली पारी में बढ़त ले सकती है. पहले दिन के सभी 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए.
भारत के 150 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. डेब्यू टेस्ट में Nathan McSweeney नाथन मैक्सवीनी 13 गेंद में दो चौकों की मदद से सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उस्मान ख्वाजा 08 भी चलते बने. फिर चार नंबर पर बैटिंग करने आए स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल सके. इन तीनों को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा.
19 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस को ट्रेविस हेड और मार्रन लाबुशेन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया. डेब्यू टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को बोल्ड आउट किया. वह दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर मिशेल मार्श भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मार्नस लाबुशेन भी 52 गेंद में सिर्फ दो रन बना सके और आउट हो गए. इन दोनों को सिराज ने पवेलियन भेजा.
एक तरफ लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी डटे रहे. वह तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान पैट कमिंस तीन रन बनाकर आउट हुए, जो पहले दिन का अंतिम विकेट रहा. कैरी के साथ मिचेल स्टार्क छह रनों पर नाबाद रहे.
ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके. उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया. इसके बाद तीन नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल भी जीरो पर पवेलियन लौट गए. चार नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. वह पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट को जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया.
कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल 74 गेंद में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. फिर ध्रुव जुरेल 11 और वाशिंगटन सुंदर चार रन बनाकर आउट हुए. 73 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. पंत 78 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए.
एक छोर पर युवा नितीश कुमार रेड्डी डटे रहे, लेकिन उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया. डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में नितीश ने 59 गेंद में 41 रन बनाए. इस दौरान नितीश ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. दूसरे छोर पर हर्षित राणा 07 और जसप्रीत बुमराह 08 रन बनाकर आउट हुए.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी ने एक शानदार शॉट पर छक्का लगाया. जब किसी भी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया तो तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह आउट हुए. नितीश के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी तेज गेंदबाजों ने 10 विकेट निकाले.