Boxer Saweety Boora Deepak Hooda Divorce Case: बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच लंबे समय से दहेज और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. हाल ही में पुलिस थाने में मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पहले दीपक ने कुछ कहा जिसपर स्वीटी भड़क उठी थीं. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था. अब एक नया अपडेट सामने आया है, जहां स्वीटी बूरा का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द अपने पति दीपक हुड्डा से तलाक चाहिए.

न्यूज24 के मुताबिक स्वीटी बूरा का कहना है कि, “मैं यही चाहती हूं कि मुझे जल्द से जल्द दीपक हुड्डा से तलाक दिया जाए. मैं उनसे एक पैसा भी नहीं मांग रही हूं. मेरी गलती यही है कि मैंने अपने साथ हो रहे जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाई. मैंने सारे सबूत कोर्ट में पेश कर दिए हैं. मैंने 13 तारीख को तलाक का केस फाइल कर दिया है, लेकिन दीपक हुड्डा मुझपर दबाव बढ़ा रहे हैं कि मैं उनके खिलाफ ना बोलूं.”

पति दीपक हुड्डा को बोला राक्षस

स्वीटी बूरा का गुस्सा यहीं नहीं रुका, उन्होंने अपने पति दीपक हुड्डा के लिए ‘राक्षस’ शब्द तक का इस्तेमाल कर दिया. उन्होंने कहा, “मैं कर्म में विश्वास रखती हूं, मेरे साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है उसका बदला भगवान खुद ले लेगा, लेकिन मुझे उस ‘राक्षस’ से छुटकारा चाहिए. मुझे उनसे एक पैसा नहीं चाहिए क्योंकि मैं भिखारी नहीं हूं. देवी मां ने मुझे हाथ-पैर दिए हैं और खुद कमाकर खा सकती हूं. मैं सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि मुझे न्याय दिलाने में मदद करें.”

स्वीटी बूरा की कुछ खास उपलब्धियां

स्वीटी बूरा एक 32 वर्षीय भारतीय मिडिलवेट बॉक्सर हैं. हरियाणा के हिसार से आती हैं और बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने 2014 वर्ल्ड चैंपियनशिप की लाइट हेवीवेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ही ब्रॉन्ज मेडल जीता हुआ है.

यह भी पढ़ें:

Ashutosh Sharma: नाइंसाफी और पॉलिटिक्स का शिकार बने थे आशुतोष शर्मा? सच्चाई जान चकरा जाएगा सिर



Source link