BBL Match Couple Viral Video: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी. वहीं, इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिगबैश लीग खेला जा रहा है. सोशल मीडिया पर बिग बैश लीग मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का है. इस वीडियो में दो कपल नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरूआत में लड़के ने प्रपोज किया. इसके बाद लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों ने एक-दूसरे को किस किया. इस दौरान आसपास फैंस तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ?

बताते चलें कि मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 311 रन है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबु्शेन और स्टीव स्मिथ पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा आकाशदीप, रवींन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 कामयाबी मिली है.

अब बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू करेगा. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस नॉटआउट हैं. स्टीव स्मिथ ने 68 रन बनाए हैं. जबकि पैट कमिंस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: ‘यह ऑस्ट्रेलिया का वीरेन्द्र सहवाग बनेगा…’, इस युवा खिलाड़ी पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत





Source link