Arjun Tendulkar In VHT 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में गोवा की टीम ने शानदार अंदाज में आगाज किया. गोवा ने अपने पहले मुकाबले में ओडिशा को हरा दिया. इस मुकाबले में गोवा के लिए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. दरअसल पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अर्जुन तेंदुलकर टूर्नामेंट के बीच ही टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार वापसी की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 371 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह ओडिशा के सामने 372 रनों का लक्ष्य था.
अर्जुन तेंदुलकर का गेंदबाजी में कमाल
गोवा के लिए ईशान गाडेकर ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. जबकि दर्शन मिसाल ने 79 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सुयश प्रभुदेसाई ने 74 रनों की पारी खेली. साथ ही स्नेहल कौथंकर ने 67 रन बनाए. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर को बल्लेबाज के तौर पर मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके. अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर में 6.10 की इकॉनमी रेट से 61 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अर्जुन तेंदुलकर ने कार्तिक बिस्वाल, अभिषेक राउत और राजेश मोहंती को आउट किया. अर्जुन तेंदुलकर के अलावा शुभम तारी और मोहित रेडकर को 2-2 कामयाबी मिली.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फ्लॉप, लेकिन अब…
बताते चलें कि पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. इस टूर्नामेंट के 3 मैचों में अर्जुन तेंदुलकर महज 1 विकेट निकाल सके थे. जिसके बाद इस खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अर्जुन तेंदुलकर दुबई में छुट्टियां बिताते नजर आए थे, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार वापसी का नजारा पेश किया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: बॉर्डर पर स्टेडियम… पाकिस्तानी बल्लेबाज का भारत-पाक मैच के लिए हैरान करने वाला सुझाव