Shahid Afridi Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक के बाद एक कई विवादित बयान दिए हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तब का है जब उन्हीं के देश के लोगों ने उन्हें जमकर पीटा था.

दरअसल ये वीडियो साल 2012 का है. उस वक्त पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक प्रशंसक के साथ एयरपोर्ट पर उलझ गए थे. 23 मार्च 2012 को ढाका से कराची लौटने पर एयरपोर्ट पर उन्होंने एक प्रशंसक को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अफरीदी को जमकर पीटा था. उन्हें एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे थे और धक्का दिया था.

इस घटना के बाद अफरीदी ने सफाई दी थी और कहा था कि जिसको उन्होंने थप्पड़ मारा था उसने उनकी बेटी अजवा को धक्का दिया गया था. ऐसे में वो अपना आपा खो बैठे थे.

पहलगाम आतंकी हमले पर अफरीदी ने दिया शर्मनाक बयान

बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली थी. इसके बाद से ही न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. आतंकवाद को बढ़वा देने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस कायरना हमले पर बयान देते हुए भारत की सेना पर ही सवाल उठा दिए थे.

उन्होंने भारतीय मीडिया की कवरेज पर निशाना साधते हुए कहा था कि पटाखा भी भारत में फट जाता है तो कहते हैं पाकिस्तान ने किया. तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग कि सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को.

लगातार भारत विरोधी बयान के कारण केंद्र की मोदी सरकार ने अफरीदी समेत कई पाकिस्तानियों के यूट्यूब चैनल भारत में बैन कर दिए हैं. 





Source link