ना विराट कोहली थे, ना रोहित शर्मा और ना ही रविचंद्रन अश्विन का अनुभव. इसके बावजूद शुभमन गिल बतौर कप्तान इंग्लैंड से सीरीज ड्रॉ करवा कर भारत वापस लौटे हैं. ओवल टेस्ट के अंतिम दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का वो शानदार स्पेल, जिसने टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिता दी थी. अब भारत की उस ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई है. पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगाए हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगी मिर्ची

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शब्बीर अहमद ने X पर पोस्ट करके लिखा, “मुझे लगता है भारतीय टीम ने वैसलीन का इस्तेमाल किया. 80 ओवरों के बाद भी गेंद नई जैसी चमक रही थी. अंपायरों को उस गेंद को जांच के लिए लैब भेजना चाहिए.”

इस विवादित बयान के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने शब्बीर अहमद को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है. एक व्यक्ति ने वो तस्वीर साझा की, जिसमें शाहिद अफरीदी गेंद को दांतों से चबाते दिख रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि शब्बीर अहमद को यह बात वकार यूनुस और वसीम अकरम से जाकर पूछनी चाहिए कि क्या वो भी चीटिंग करके पुरानी गेंद को स्विंग करवाया करते थे.

25 गेंद, 9 रन और 3 विकेट

ओवल टेस्ट में पांचवें दिन मोहम्मद सिराज के कमाल प्रदर्शन की दुनिया भर में तारीफ हुई. इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन बनाने थे. एक छोर से प्रसिद्ध कृष्णा बॉलिंग कर रहे थे, दूसरे छोर पर पांचवें दिन मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की. सिराज ने पांचवें दिन 25 गेंद फेंकी और उन्हीं में पूरा मैच पलट कर रख दिया. इन 25 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए और 4 बहुमूल्य विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:

ICC के स्पेशल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए शुभमन गिल, दावेदारों में बेन स्टोक्स भी शामिल; सिराज का नाम नहीं

BCCI से कितनी सैलरी लेते हैं हेड कोच गौतम गंभीर? जानें कितनी है टोटल नेटवर्थ और कहां-कहां से होती है कमाई





Source link