Saurav Ganguly On Virat Kohli Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले गुरुवार को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. बहरहाल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे मजबूत स्तंभ होंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा का किरदार अहम होने वाला है.

‘शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के खिलाफ…’

सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए अहम साबित होंगे. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म अहम है. मुझे पूरा भरोसा है कि पूरी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. साथ ही सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर अपनी बात रखी. सौरव गांगुली कहते हैं कि भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के खिलाफ अलग से तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय बल्लेबाजों ने वर्ल्ड लेवल पर अच्छे-अच्छे तेज गेंदबाजों को खेला है.

बताते चलें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच चुकी है. आज से टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. दरअसल, इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. वहीं, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी.

ये भी पढ़ें-

IND vs BAN: ऋषभ पंत और केएल राहुल में किसे मिलेगा मौका? जानें बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार की हार! मोहम्मद रिजवान ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी



Source link