ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टॉप एंड टी20 सीरीज में गुरुवार, 14 अगस्त को पाकिस्तान शाहींस और बांग्लादेश ए टीम के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ख्वाजा नफे तालमेल की कमी के कारण रन आउट हो गए, जिससे वह अपने साथी खिलाड़ी यासिर खान पर काफी ज्यादा गुस्सा हो गए. उन्होंने यासिर को देखकर उनके सामने जोर से बैट फेंका और फिर चिल्लाकर अपना गुस्सा दिखाया.

पाकिस्तान शाहींस ने इस मैच में बांग्लादेश को 79 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में बांग्लादेश की टीम 148 रनों पर ढेर हो गई. सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड यासिर खान को ही मिला, जिस पर ख्वाजा नफे रन आउट होने के बाद चिल्लाए थे.

रन आउट होने के बाद आग बबूला हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

ख्वाजा नफे और यासिर खान ने पाकिस्तान शाहींस को तेज और शानदार शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की. 12वें ओवर की पहली गेंद पर यासिर खान बड़ा शॉट मारने गए, लेकिन मिस हो गए और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. इस पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े ख्वाजा रन लेने दौड़े, लेकिन यासिर ने तुरंत उन्हें मना कर दिया. हालांकि वह रुके लेकिन फिर दौड़ पड़े, विकेट कीपर ने गेंद को पकड़कर गेंदबाज को दी. बल्लेबाज वापस दौड़े लेकिन वह पहुंच नहीं पाए और रन आउट हो गए.

रन आउट होते ही ख्वाजा नफे ने अपने साथी बल्लेबाज यासिर को देखा और जोर से बल्ला नीचे फेंक दिया, इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाकर उन्हें कुछ कहने लगे. यासिर खान ने कुछ नहीं कहा. ख्वाजा ने 31 गेंदों में 61 रन बनाए. यासिर खान ने 40 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 62 रन बनाए, यासिर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने फील्डिंग में 2 कैच भी पकडे थे.





Source link