NZ vs PAK: न्यूजीलैंड द्वारा मिले 292 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 208 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने 84 रनों से दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. हालांकि एक समय ऐसा लगा था कि पाकिस्तान टीम 100 रनों के अंदर सिमट जाएगी लेकिन फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को 200 पार पहुंचा ही दिया. हालांकि उनका संघर्ष टीम को जीत नहीं दिला पाया.
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अब्दुला शफीक और इमाम उल हक़ ने की थी. तीसरे ओवर में शफीक (1) को विल ओरौर्के ने आउट किया. इसके बाद आए बाबर आजम अपनी तीसरी गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बाबर के बाद जैकब डफी ने इमाम उल हक़ (3) को चलता किया.
9 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद लगा था कि मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान कुछ देर संभलकर बल्लेबाजी करेंगे लेकिन बेन सियर्स ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर दिया. सियर्स ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर आगा सलमान (9) को और इसी ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान का विकेट चटकाया. रिजवान ने 27 गेंदों में 5 रन बनाए. पाकिस्तान का छठा विकेट 65 के स्कोर पर गिरा था, जब तैयब ताहिर (13) को नाथन स्मिथ ने कैच आउट कराया.
फहीम अशरफ और नसीम शाह ने खेली अर्धशतकीय पारी
72 रनों पर 7वां विकेट गिरने के बाद किसी को भरोसा नहीं था कि पाकिस्तान 150 तक भी पहुंच सकती है लेकिन फहीम अशरफ की 73 रनों की पारी ने टीम को ब्लंडर से बचाया.अशरफ ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 80 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल हैं.
10वें नंबर पर आए गेंदबाज नसीम शाह के प्रदर्शन ने तो पाकितान के टॉप बल्लेबाजों को शर्मसार कर दिया. उन्होंने भी अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक लगाया. नसीम ने 44 गेंदों में 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 51 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के टॉप 6 बल्लेबाजों के स्कोर का टोटल करें तो 32 रन बनते हैं.
With a blistering unbeaten 99 from just 78 balls, including 7 fours and 7 sixes, to anchor the batting innings – the ANZ Player of the Match – Mitch Hay 🏅 #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/20iDdDUtFP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 2, 2025
बेन सियर्स ने 5 बड़े विकेट चटकाए. उन्होंने पाकिस्तान के मिडिल आर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. अपने 9.2 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 59 रन दिए और 5 विकेट चटकाए. जबकि पाकिस्तान के टॉप आर्डर को विफल करने वाले जैकब डफी ने 8 ओवरों के स्पेल में 35 रन देकर 3 विकेट लिए.
मिशेल है रहे जीत के हीरो
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए थे. हालांकि तेज शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी लड़खड़ा गई थी. 132 रन 5 विकेट गिरने के बाद मेजबान टीम भी मुश्किल में आ गई थी. इसके बाद मुहम्मद अब्बास (41) और मिशेल है (99) ने शानदार पारी खेलकर टीम का स्कोर 292 तक पहुंचाया. 78 गेंदों में खेली इस पारी में मिशेल ने 7 छक्के और 7 चौके जड़े. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.