IND vs PAK In WCL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में दो मुकाबले होने थे. लेकिन भारत ने पहले ग्रुप स्टेज मैच में और इसके बाद सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. भारत के इनकार के बाद से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब बेइज्जती हुई है और इस टीम का नाम भी खराब हुआ है.
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा तेज है कि भारत, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है और ये आदेश दिया है कि प्राइवेट क्रिकेट लीग में पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान में देश के नाम पर बवाल
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार, 31 जुलाई को निदेशक मंडल की बैठक में पीसीबी ने ये फैसला लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि WCL में भारत के दो बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर देने से क्रिकेट टीम की पॉपुलेरिटी काफी कम हो रही है. इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसी भी प्राइवेट लीग के लिए निजी संगठनों को पाकिस्तान का नाम टीम के नाम में शामिल करने से मना कर दिया है.
भारत का WCL 2025 में कड़क रिएक्शन
भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में युवराज सिंह की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद WCL के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आईं, लेकिन इस मैच में भी टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया और भारत टूर्नामेंट के खुद ही बाहर हो गया.
यह भी पढ़ें