बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए, और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 110 रनों पर सिमट गई. जवाब में बांग्लादेश ने 15.3 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. परवेज होसैन (Pervez Hossain Emon) ने 39 गेंदों में 56 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. परवेज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब हुई थी, पहले ही ओवर में तंजीद हसन 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद तीसरे ओवर में कप्तान लिटन दास (1) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद परवेज होसैन ने तौहीद हृदोय के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी की. परवेज ने 56 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. तौहीद ने 37 गेंदों में 36 रन बनाए.

110 रनों पर सिमट गई पाकिस्तान

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. फखर जमन को छोड़कर पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज नहीं चला. फखर ने 34 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 44 रन बनाए. कप्तान सलमान अली आगा समेत पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. सैम अयूब (6), हसन नवाज (0), मोहम्मद हैरिस (6), खुशदिल शाह (17), मोहम्मद नवाज (3) ने निराश किया.

मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. उन्होंने 3.3 ओवरों में 22 रन दिए. मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने 4 ओवरों के अपने स्पेल में सिर्फ 6 रन ही दिए, और 2 विकेट चटकाए.





Source link