IND vs PAK Playing 11, ICC Champions Trophy 2025: क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. दोनों देशों के लोग बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतजार करते हैं. अब वो घड़ी आने वाली है, जब एक बार फिर दोनों चिर प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे. इस बार मुकाबला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में होगा. यहां जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, इस मैच की शुरुआत दोपहर ढाई बजे से होगी. टीम इंडिया ने जहां जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज किया है, वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब अगर पाकिस्तान की टीम भारत से हार जाती है तो फिर उसका लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा.
टीम इंडिया की बात करें तो वो बिना किसी बदलाव के ही पाकिस्तान का सामना कर सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा सेम टीम के साथ उतर सकते हैं.
पाकिस्तान की बात करें तो उनकी टीम में कुछ बदलाव होने तय हैं. स्टार ओपनर फखर जमान चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में सीनियर बल्लेबाज इमाम उल हक की एंट्री हुई है. इसके अलावा सऊद शकील की खराब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है.
सऊद शकील की जगह भारत के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान को मौका मिल सकता है. इसके अलावा कामरान गुलाम भी टीम में जगह पाने के दावेदार हैं. बॉलिंग विभाग में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, उस्मान खान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तय्यब ताहिर/कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.