Danish Kaneria Discrimination Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट का हाल समय के साथ बहुत बुरी हालत में पहुंचता जा रहा है. आए दिन टीम का कप्तान, कोच और मैनेजमेंट भी बदलता रहता है. अभी पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर और फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शर्मनाक प्रदर्शन से उबरे नहीं थे, तभी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने धार्मिक भेदभाव का शिकार होने का दावा किया है. कनेरिया का कहना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय से होने के कारण उनके साथ भेदभाव किया गया और उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश भी की गई.

हिन्दू क्रिकेटर ने पाकिस्तान पर लगाए संगीन आरोप

दानिश कनेरिया हाल ही में अमेरिका के वाशिंगटन में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के अंदर ‘अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार’ के बारे में चर्चा की गई. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, “आज हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं और बताया कि कैसे हम सब भेदभाव शिकार बने और उसके खिलाफ आवाज उठाई. मेरे साथ भी पाकिस्तान में भेदभाव हुआ, जिसके कारण मेरा करियर बर्बाद हो गया था. मेरे साथ पाकिस्तान में समान व्यवहार नहीं किया गया और ना ही सम्मान मिला.”

दानिश कनेरिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से दखल देने का आग्रह तक कर दिया कि वह उनके जैसे लोगों को खेलों में आगे बढ़ने में मदद करे. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य यही था कि लोगों के प्रति जागरूकता फैलाएं. मैं यूएसए से आग्रह करता हूं कि यहां लोगों के साथ जिस तरह का बर्ताव होता है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन ले.”

29 की उम्र में रिटायर हो गए थे दानिश कनेरिया

आज का दौर ऐसा है कि 30 की उम्र में आकर क्रिकेटर अपने करियर का पीक/चरम समय पकड़ता है. मगर इस उम्र तक दानिश कनेरिया रिटायर हो गए थे. उन्होंने अपने करियर में 61 टेस्ट मैच खेलते हुए 261 विकेट लिए थे. वहीं 18 वनडे मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें:

Watch: IPL से पहले दिखा राहुल द्रविड़ का फौलादी इरादा, हर कोई कर रहा तारीफ



Source link