नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार एक वयस्क पुरुष में हीमोग्लोबिन का लेवल 14 से 18 mg/dL के बीच होना चाहिए. अगर आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल इससे कम है. तो आप कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती है.
हीमोग्लोबिन कम होने के कारण
अगर आपके शरीर में रेड ब्लड सेल्स कम बन रहे हैं तो आपका हीमोग्लोबिन नॉर्मल से कम हो सकता है. आपको बता दें कि आयरन B12 और B9 जैसे तत्वों की कमी भी हीमोग्लोबिन कम होने का कारण बन सकती है. चोट, अल्सर या कोलन कैंसर जैसी बीमारियों के कारण हीमोग्लोबिन कम हो सकता है. अगर शरीर की आयरन को अवशोषित करने की क्षमता कम हो जाती है तो भी हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो सकता है.
हीमोग्लोबिन कम होने के लक्षण
अगर आप समय रहते अपने हीमोग्लोबिन के लेवल को नॉर्मल या जितना होना चाहिए उतना नहीं करते हैं. तो आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
आइए हीमोग्लोबिन कम होने के कुछ लक्षणों के बारे में विस्तार से जानें
त्वचा का पीला पड़ना, थकान, चक्कर आना, ऐसे लक्षण हीमोग्लोबिन कम होने का संकेत हो सकते हैं. सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, हाथ-पैर ठंडे पड़ना, सिर दर्द और अनियमित दिल की धड़कन भी हीमोग्लोबिन कम होने का संकेत हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें
हीमोग्लोबिन का लेवल कैसे बढ़ाएं?
क्या आप हीमोग्लोबिन कम होने का लेवल बढ़ाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको अपने आहार में आयरन से भरपूर फूड आइटम को शामिल करना चाहिए. हरी पत्तेदार सब्जियाँ, फलियाँ, चुकंदर, सेब और अनार जैसे सुपरफूड आपके हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं. हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आप अंडे भी खा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें:क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )