KKR vs LSG Score First Innings: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 238 रन बना लिए हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले जा रहे इस मैच में KKR के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इस बार एडन मार्करम ने भी कहर बरपाते हुए 47 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर मार्श और पूरन ने मिलकर 13 चौके और 13 छक्के जड़ डाले.

मार्श-पूरन ने मचाई तबाही

इस मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया. मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने तबाही मचाते हुए 99 रनों की सलामी साझेदारी की. मार्करम 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मार्श को देख ऐसा लगा कि वो लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के मूड में ही मैदान पर उतरे थे. उन्होंने 48 गेंद में 81 रन जड़े और इस दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए. दूसरी ओर निकोलस पूरन ने अपनी जबरदस्त लय को बरकरार रखते हुए 36 गेंद में 87 रन ठोक डाले 241 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए.

आखिरी 9 ओवरों में ठोक दिए 132 रन

एक समय लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए थे. इसी ओवर में मार्करम ने अपना विकेट गंवाया था. आमतौर पर विकेट गिरने के बाद टीमों का रन-रेट धीमा पड़ जाता है. मगर लखनऊ ने आखिरी 9 ओवरों में रनों की रफ्तार बढ़ा दी थी.

आखिरी 9 में से सिर्फ एक ओवर ऐसा रहा, जिसमें लखनऊ ने 10 से कम रन बटोरे हों. आखिरी 9 ओवरों में LSG के खिलाड़ियों ने मिलकर 132 रन बटोरे. मार्श 16 ओवर में आउट हो गए थे, जिसके बाद पूरन ने KKR के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए आंद्रे रसेल के ओवर में पूरन ने अकेले ही 2 छक्के और 3 चौके समेत 24 रन बटोरे थे.

यह भी पढ़ें:

BJP के हुए क्रिकेटर केदार जाधव, जानें कितनी है संपत्ति और कितनी है सैलरी? नेटवर्थ और कार कलेक्शन समेत सारी डिटेल्स



Source link