पेट खराब होना एक आम अनुभव है. खाना खाने के बाद सूजन, हल्का दर्द या मतली को लोग खाना, तनाव या एसिडिटी से जोड़ देते हैं. लेकिन कुछ लोगों में ये दिक्कतें पेट से नहीं, बल्कि लिवर से जुड़ी होती हैं. फैटी लिवर की शुरुआती अवस्था में तेज दर्द नहीं होता, बल्कि हल्के संकेत मिलते हैं.

थोड़ा-सा खाने के बाद भी पेट बहुत भरा-भरा लगना अक्सर धीमे पाचन या गैस का नाम दे दिया जाता है. फैटी लिवर में लिवर पर फैट जमने से वह थोड़ा बढ़ जाता है, जिससे आसपास के अंगों पर दबाव पड़ता है. यही दबाव खाने के बाद भारीपन पैदा करता है, जो बार-बार होने लगता है.

थोड़ा-सा खाने के बाद भी पेट बहुत भरा-भरा लगना अक्सर धीमे पाचन या गैस का नाम दे दिया जाता है. फैटी लिवर में लिवर पर फैट जमने से वह थोड़ा बढ़ जाता है, जिससे आसपास के अंगों पर दबाव पड़ता है. यही दबाव खाने के बाद भारीपन पैदा करता है, जो बार-बार होने लगता है.

Published at : 14 Jan 2026 03:10 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी



Source link

YouTube
Instagram
WhatsApp