देश में टैक्स नियमों को लेकर चर्चा के बीच एक स्टैंडअप कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर कुछ मजाकिया सुझाव साझा किए, जिन्हें देखकर लोग खूब हंस रहे हैं. दरअसल, मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पॉडकास्ट और रील्स पर नए तरह के टैक्स लगाने की सलाह दी. यह वीडियो देखते ही वायरल हो गया और इसे हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले.

कॉमेडियन के अनोखे सुझाव

गौरव कपूर ने मजाकिया अंदाज में सरकार को पॉडकास्ट और रील्स से जुड़े कई अनोखे टैक्स लगाने के सुझाव दिए. उन्होंने वीडियो में कह-

पॉडकास्ट से 28% बातें हटाओ.

गलत जानकारी पर “सरचार्ज” लगाना.

शॉर्ट रील्स पर 2% “कट सेस” लागू करना.

5% “न्यूसेंस सरचार्ज” (उलझन टैक्स) लगाना.

माइक और स्टूडियो का किराया महंगा करना.

पॉडकास्ट में अगर दो लोग आमने-सामने बैठे हों, तो धारा 144 लागू करना.

मजेदार सवालों पर भी दी राय

गौरव ने पॉडकास्ट में पूछे जाने वाले कुछ सवालों को हटाने की भी सलाह दी, जैसे-

आप कितना कमाते हैं?

आप कितने iPhones खरीद सकते हैं?

क्या आपको भूत नजर आते हैं?

क्या Yeti कपड़े पहनता है या बिना कपड़ों के घूमता है?

उन्होंने चेहरे के हाव-भाव पर भी टैक्स लगाने की बात कही.

GST पर मजाक

आपको बता दें कॉमेडियन गौरव कपूर की यह पोस्ट तब आई जब हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुछ नए टैक्स बदलावों की घोषणा की. इनमें बिना ब्रांडेड पॉपकॉर्न पर 5% जीएसटी और ब्रांडेड पॉपकॉर्न पर 12% तक का टैक्स शामिल है. कारमेलाइज्ड पॉपकॉर्न पर यह टैक्स 18% तक बढ़ा दिया गया.

लोगों की प्रतिक्रिया

गौरव की इस पोस्ट को 44 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजारों व्यूज मिले.

एक यूजर ने लिखा, “सांस लेने पर भी टैक्स लगा दो. लोग आजकल ज्यादा ऑक्सीजन ले रहे हैं.”

दूसरे ने मजाक में कहा, “मैं निर्मला जी को मनाकर 80% टैक्स लगवाऊंगा.”

तीसरे ने पोस्ट कर लिखा, “दुनिया AI और क्रिप्टो पर बात कर रही है और हम पॉपकॉर्न टैक्स पर.”

ये भी पढ़ें: Multibagger Stocks: 2024 के सबसे बड़े मल्टीबैगर शेयर, एक ने तो 6 महीने में 35 हजार का 3300 करोड़ कर दिया



Source link