Preity Zinta Ignore Virat Kohli Video: विराट कोहली बहुत बड़े सेलिब्रिटी हैं. 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स (2028 Los Angeles Olympics) के आयोजक खुद कह चुके हैं कि विराट की लोकप्रियता क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में वापस (Cricket in Olympics) लाने का एक मुख्य कारण है. अगर ऐसे वर्ल्ड-फेमस क्रिकेटर को कोई नजरंदाज कर दे तो जरूर ऐसी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा सकती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने विराट को इग्नोर कर दिया है.

प्रीति जिंटा ने किया इग्नोर, उतरा कोहली का मुंह

इस वायरल वीडियो में प्रीति जिंटा तस्वीर खिंचवाती नजर आ रही हैं. फोटो करवाने से पूर्व उन्होंने विराट कोहली की तरफ उंगली करके इशारा किया, लेकिन उसके तुरंत बाद प्रीति जिंटा मुंह फेरकर एक महिला के साथ तस्वीर खिंचवाने में व्यस्त हो गई थीं. यह सब देख विराट कोहली का मुंह उतर गया और वो जेब से फोन निकालकर स्क्रॉल करने लगे.

विराट कोहली और प्रीति जिंटा का यह वीडियो मौजूदा सीजन का नहीं बल्कि 2023 का है. वायरल वीडियो में RCB की जर्सी पर स्पॉन्सर स्पष्ट करते हैं कि यह वीडियो 2 साल पुराना है. वहीं IPL 2025 में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मैच नहीं हुआ है. इसलिए विराट कोहली और प्रीति जिंटा 2025 सीजन में अभी तक एक ही मैदान में साथ नजर नहीं आए हैं.

IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन कर रहीं RCB और पंजाब

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है. एक तरफ रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने अभी तक खेले 6 मैचों में चार जीत दर्ज की हैं और यह टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर विराजमान है. वहीं इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स ने पांच मैचों में 3 जीत दर्ज कर ली हैं. उनकी टीम अभी अंक तालिका में छठे पायदान पर है.

यह भी पढ़ें:

मोटरसाइकिल है या विक्की? भारत का ‘एक्टिवा स्कूटर’ भी इसके सामने लगे मर्सेडीज; PSL लाया है फैंस के लिए नई स्कीम





Source link