प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिला की परेशानी अलग-अलग होती है. किसी को इस दौरान उल्टी की समस्या तो वहीं किसी को चक्कर और कमर में दर्द की समस्या होती है. ऐसे ही एक समस्या होती है पेट में दर्द. कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में दर्द की समस्य़ा होती है. प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में दर्द लेबर पेन का संकेत हो सकता है. अगर यह दर्द तीसरी तिमाही के अंत में हो तो यह दर्द खतरनाक रूप ले सकती है. लेकिन अगर यह दर्द ऐसे ही हो तो यह गंभीर समस्या का कारण बन सकता है. हालांकि, पेट में दर्द होना नॉर्मल है लेकिन यह अगर बार-बार होता है तो यह प्रेग्नेंसी पर असर डाल सकता है. 

शरीर में बदलाव
गर्भावस्था के दौरान, आपके शरीर में कई बदलाव होते हैं ताकि बेबी के विकास के लिए उचित जगह बनाई जा सके. इस दौरान गर्भाशय (यूट्रस) का आकार बढ़ता है और इसके आसपास के मांसपेशियों और लिगामेंट्स पर दबाव पड़ता है. यही दबाव पेट के निचले हिस्से में खिंचाव और दर्द का कारण बनता है. यह दर्द सामान्यत: प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में महसूस होता है और जैसे-जैसे गर्भाशय का आकार बढ़ता है, दर्द भी बढ़ सकता है. 

राउंड लिगामेंट पेन
राउंड लिगामेंट पेन प्रेग्नेंसी के दौरान सबसे आम कारणों में से एक है. यह दर्द तब होता है जब गर्भाशय को सहारा देने वाले लिगामेंट्स खिंचते हैं. यह खिंचाव तब महसूस होता है जब आप अचानक हिलते-डुलते हैं, खांसते या छींकते हैं. यह दर्द तेज और चुभन जैसा हो सकता है, लेकिन यह सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं होती. 

गैस और कब्ज
प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल बदलावों के कारण पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जिससे गैस और कब्ज की समस्या हो सकती है. इससे भी पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और फाइबर युक्त भोजन करना इन समस्याओं को कम कर सकता है. 

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)
कभी-कभी पेट के निचले हिस्से में दर्द यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) के कारण भी हो सकता है. इसके साथ जलन, बार-बार पेशाब आना और बुखार जैसे लक्षण हो सकते हैं. अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

गंभीर कारण
हालांकि अधिकतर मामलों में पेट के निचले हिस्से का दर्द सामान्य होता है, लेकिन कुछ गंभीर कारण भी हो सकते हैं, जैसे गर्भपात, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (गर्भाशय के बाहर गर्भावस्था) या प्लेसेंटा से जुड़ी समस्याएं. ऐसे में दर्द के साथ ब्लीडिंग या चक्कर आने जैसे लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

जानें जरूरी बातें 
प्रेग्नेंसी के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द आम बात है और इसके पीछे कई सामान्य कारण होते हैं. लेकिन अगर दर्द असहनीय हो, लंबे समय तक बना रहे, या अन्य चिंताजनक लक्षणों के साथ हो, तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह लें. आपकी और बेबी की सुरक्षा के लिए सही जानकारी और समय पर देखभाल जरूरी है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link