प्रेग्नेंसी को लेकर हमारे समाज में कई सार मिथ है. जिसे हम आंख और दोनों बंद करके मानते हैं. आज हम इस आर्टिकल में उन्हीं में से एक मिथ के बारे में विस्तार से बात करेंगे.दरअसल, अक्सर एक बात कही जाती है कि प्रेग्नेंसी के समय जब पेट का साइज बढ़ता है तो पेट पर खुजली शुरू हो जाती है. कहा जाता है कि जो महिलाएं ज्यादा खुजली करती हैं. उसका बुरा असर बच्चे पर पड़ता है. अब सवाल यह उठता है कि सच में ऐसा होता है क्या?  दरअसल, एबीपी लाइव हिंदी ने ‘मिथ vs फैक्ट्स’ को लेकर एक सीरिज शुरू किया है. इस सीरिज के जरिए प्रेग्नेंसी को लेकर समाज में जितने भी मिथ है. जिसे लोग सच समझकर फॉलो करते हैं हम उनका लॉजिकल तरीके से जवाब देने की कोशिश करेंगे.  

Myths Vs Facts: प्रेग्नेंसी में पेट पर हाथ  से ज्यादा रगड़ने से बच्चे पर होता है बुरा असर?

‘मिथ vs फैक्ट्स’ सीरिज में हम ऐसे मुद्दों को उठाते हैं. उसके तह तक जाने की कोशिश करते हैं. जिससे अक्सर बोलचाल की भाषा में लोग इस्तेमाल करते हैं. जैसे हमारे समाज में प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारी ऐसी बातें है जिसे डॉक्टर मिथ मानती है. इस Myth VS Truth सीरिज के जरिए ऐसी बातों को तथ्य के साथ हम आम जनता के साथ पेश करेंगे. ताकि आप दकियानूसी झूठी बातों के दलदल में न फंसे. 

मां बनना हर स्त्री के लिए एक सुखद एहसास होता है. लेकिन प्रेग्नेंसी का सफर 9 महीने का काफी ज्यादा लंबा सफर होता है. इस दौरान कई सारे हार्मोनल चेजेंज के साथ कई उतार-चढ़ाव भी होते हैं. हर किसी कि प्रेग्नेंसी का सफर अलग-अलग होता है. लेकिन अक्सर इस दौरान एक चीज के लिए मना किया जाता है वह यह कि एक गर्भवती महिला को अपने उभरे हुए पेट को ज़्यादा रगड़ने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Health Tips: Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

चीन की एक पुरानी कहावत के मुताबिक जो महिलाएं अपने पेट को ज्यादा जोर-जोर से रगड़ती हैं उसका बच्चा बिगड़ जाएगा. मिथक जो सुझाता है वह बेहद असंभव है।ृ, हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि गर्भावस्था के 10 सप्ताह तक विकासशील भ्रूण स्पर्श को महसूस कर सकता है. मां पेट के ऊपर हाथ फेर के अपने बच्चे को एहसास कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Health Tips: Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

बच्चे पर बुरा असर नहीं होता है लेकिन पेट पर किसी तरह के जोर देने से बचना चाहिए

अगर आपकी गर्भावस्था में समय से पहले प्रसव का खतरा है, तो अपने पेट को ज़ोर से छूने से बचें. इससे गर्भाशय को और अधिक तीव्रता से सिकुड़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: पति की मौत के बाद भी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा, गले में पहनती हैं मंगलसूत्र, खुद खोला था राज

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link