एशिया कप 2025 के लिए टीम घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर को पाकिस्तान से जुड़े सवालों का जवाब देने से रोक दिया गया. अगरकर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे, लेकिन जैसे ही उनसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर सवाल पूछा गया, वहां मौजूद बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने उन्हें सवाल का जवाब देने से पहले ही रोक दिया.
अगरकर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर जवाब देने से रोका गया
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. टीम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर मौजूद रहे.
इस दौरान एक रिपोर्टर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर सवाल पूछा. लेकिन अगरकर जवाब देते, उससे पहले ही बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने रोक दिया. बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने सभी से सिर्फ टीम के बारे में ही सवाल पूछने को कहा.
9 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यह सिर्फ तीसरी बार होगा, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा.
भारत यूएई के खिलाफ खेलेगा अपना पहला मैच
भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभिनयान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उनका सामना यूएई से होगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होगा. वहीं भारत अपना आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा.
तीन बार हो सकता है भारत-पाक मुकाबला
2025 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान तीन बार एक-दूसरे के सामने हो सकती हैं. पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ेंगी. इसके बाद दोनों टीमों का सामना सुपर-4 राउंड में और फाइनल में हो सकता है.
2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
यह भी पढ़ें-
एशिया कप के बाद कैसा होगा Jasprit Bumrah के लिए रोडमैप? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया