भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है. टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अपने-अपने घर भी पहुंच गए हैं. आज भारतीय खिलाड़ियों ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों से राखी भी बंधवाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया दोबारा इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इंग्लैंड में इस बार भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सीमित ओवरों की सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 

भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज दो-दो से बराबर की. सीरीज का एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा तो दो मैच टीम इंडिया ने जीते और दो टेस्ट मेजबान इंग्लैंड ने. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में गजब का जज्बा दिखाया. भारत ने चौथे टेस्ट में हारी हुई बाजी को ड्रॉ कराया और पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में हारी हुई बाजी जीती. 

अब इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया 

भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, लेकिन यह दौरा इस साल नहीं, बल्कि अगले साल होगा. जी हां, 2026 में टीम इंडिया दोबारा इंग्लैंड जाएगी और वहां टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 1 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 4 जुलाई को मैनचेस्टर में, तीसरा टी20 मैच 7 जुलाई को नॉटिंघम में, चौथा टी20 मैच 9 जुलाई को ब्रिस्टल में और पांचवां व अंतिम टी20 मैच 11 जुलाई को साउथैंप्टन में खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 14 जुलाई को बर्मिघम में, दूसरा वनडे 16 जुलाई को कार्डिफ में और तीसरा व आखिरी वनडे मैच 19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

पहला टी20- 1 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से)
दूसरा टी20- 4 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से)
तीसरा टी20- 7 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से)
चौथा टी20- 9 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से)
पांचवां टी20- 11 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से)

पहला वनडे- 14 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे से)
दूसरा वनडे- 16 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे से)
तीसरा वनडे- 19 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 3 बजे से)



Source link