<p style="text-align: justify;">बतौर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने सफल करियर को एन्जॉय कर रहे हैं. वर्तमान में वह IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन निजी जिंदगी में उनके लिए बीते कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने पिछले साल (2024 में) नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले लिया, जिनसे उन्होंने 2023 में शादी की थी. दोनों 2020 से साथ थे, दोनों का एक बेटा भी है. अब नताशा अपने ताजा बयान के कारण चर्चा में हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">नताशा स्टेनकोविक ने अपने ताजा बयान में कहा है कि वह एक बार फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने माना कि तलाक के बाद पिछले साल ऐसा मुश्किल था लेकिन इस चीज से वह अधिक समझदार बनी है. वह प्यार के साथ कुछ और नई चीजें भी करना चाहती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं नताशा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टाइम्स एंटरटेनमेंट से बात करते हुए नताशा ने कहा कि वह आने वाले साल को देखती हैं. वो नए अनुभवों, अवसरों और शायद प्यार के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ नहीं हैं कि दोबारा प्यार में पड़े. और सही वक्त पर सही रिश्ता स्वाभाविक रूप से बन जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">नताशा ने आगे कहा कि वह ऐसे रिश्तों को महत्व देती हैं, जिसका कोई महत्त्व हो. जो विश्वास और समझ से बने हों. अभी हार्दिक पांड्या और नताशा कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं. दोनों मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हार्दिक पांड्या इस समय आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि बैन के चलते वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी, इस मुकाबले में मुंबई हार गई थी. अब टीम का दूसरा मैच 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ है, इस मैच में हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे.</p>



Source link