RCB, IPL Mega Auction 2025: फैफ डु प्लेसी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 2 बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन अब बड़ा सवाल है कि क्या आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने कप्तान को रिटेन करेगी? अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फैफ डु प्लेसी को रिटेन नहीं करेगी तो फिर क्या-क्या ऑप्शन होंगे? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु किस-किस खिलाड़ी को खरीद सकती है? हम नजर डालेंग उन 3 खिलाड़ियों पर जिस पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश कर सकती है. इस फेहरिस्त में 2 भारतीय नाम के अलावा 1 विदेशी नाम शामिल हैं.

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन करेगी या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है. केएल राहुल को लेकर लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि अगर केएल राहुल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे तो कई टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. खासकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु केएल राहुल पर पैसों की बारिश कर सकती है. बताते चलें कि इससे पहले भी केएल राहुल आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं.

ईशान किशन

मुबंई इंडियंस ईशान किशन को रिलीज कर सकती है. अगर मुंबई इंडियंस ईशान किशन को रिलीज करेगी तो वह आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ईशान किशन मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए ईशान किशन बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपिंग के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं.

क्विंटन डी कॉक

आईपीएल में क्विंटन डी कॉक कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा क्विंटन डी कॉक, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. क्विंटन डी कॉक का टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है. साथ ही इस खिलाड़ी के पास बड़े मैचों का अनुभव है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक को आरसीबी हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी. बताते चलें कि क्विंटन डी कॉक इससे पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Watch: दूसरे टेस्ट के लिए पुणे पहुंची टीम इंडिया, वीडियो में देखें खिलाड़ियों की मस्ती



Source link