Kajal for Kids Eyes : हमारे घरों में दादी-नानी हो या मम्मी-चाची सभी छोटे बच्चों को तेल मालिश करने के साथ ही काजल भी लगाती हैं. काजल लगाने की यह परंपरा आज से नहीं बल्कि बहुत पुराने जमाने से चली आ रही है. माना जाता है कि काजल (Kajal) बच्चों को बुरी नजर से तो बचाता ही है, उनकी आंखें सुंदर और बड़ी भी बनाता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है, या फिर सिर्फ सुनी-सुनाई बातें. आइए जानते हैं सच…
काजल लगाना चाहिए या नहीं
डॉक्टर्स का कहना है कि हम सभी की आंखों के ऊपर वाले हिस्से में लेक्रइमल ग्लैंड नाम की एक ग्रंथि होती है, जिससे आंसू बनते हैं. जब हम पलकें झपकाते हैं तो आंसू कार्निया में फैल जाते हैं और नलिकाओं (Tear Ducts) से गुजरते हैं. आंसू आंखों को ड्राईनेस, गंदगी, धूल जैसी चीजों से बचाकर हेल्दी रखने में मदद करते हैं. ऐसे में जब आंखों में काजल लगाते हैं तो आंसू नली जाम हो सकता है.
क्या काजल से बच्चों की आंखें बड़ी होती हैं
डॉक्टर्स के अनुसार, काजल लगाने से बच्चों की आंखों की बनावट पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. इससे आंखें ज्यादा चमकदार और उभरी हुई जरूर दिख सकती हैं लेकिन उनकी वास्तविक साइज बिल्कुल भी नहीं बदलती है. आजकल जो काजल आ रहे हैं, उन्हें तो बच्चों को लगाने से भी बचना चाहिए. क्योंकि बच्चों की आंखों और स्किन काफी सेंसेटिव होती हैं, जो काजल की वजह से इंफेक्शन का शिकार हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें : सिर्फ एक ब्लड टेस्ट और पता लग जाएगा क्या भविष्य में आपको हो सकता है डिमेंशिया
काजल लगाने से आंखों को क्या नुकसान
1. काजल लगाने से बच्चों की आंखों में जलन हो सकती है
2. काजल से आंखों में लालपन हो सकता है, पानी निकल सकता है.
3. काजल चिकना होता है, जिसे लगाने से बच्चों की आंखों में धूल और मिट्टी चिपक लकती है, जिससे बैक्टीरिया घेर सकते हैं और इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं.
4. कुछ बच्चों को काजल से एलर्जी भी हो सकती है.
क्या बच्चों को काजल ही न लगाएं
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बच्चों को काजल लगाना ही है तो घर पर बना देसी काजल लगा सकते हैं. बाजार में मिलने वाले काजल में केमिकल्स हो सकते हैं, उन्हें बच्चों को लगाना नुकसानदायक हो सकता है. इससे उन्हें स्किन रिलेटेड समस्याएं भी हो सकती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )