Suryakumar Yadav On Rohit Sharma: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला ज रहा है. भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा की जगह टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बने. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी.

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कप्तान के तौर पर मैंने रोहित शर्मा से काफी-कुछ सीखा है. मैंने उसके साथ आईपीएल के अलावा काफी इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मैंने देखा है कि रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट्स और सीरीजों मे किस तरह कप्तानी करते हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की रणनीति क्या होती है? लिहाजा, मैं जानता हूं कि रोहित शर्मा किस तरह खिलाड़ियों से पेश आते हैं. वह खिलाड़ियों से क्या उम्मीद करते हैं… मैं कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की रणनीतियों को दोहराना चाहूंगा, क्योंकि वह कप्तान के तौर पर खासे कामयाब रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि आईपीएल में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इसके अलावा दोनों खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट्स में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. बहरहाल, अब रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी मिली है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर कितने कामयाब हो पाते हैं?

ये भी पढ़ें-

Virender Sehwag: नजर कमजोर होने पर बल्लेबाज को आउट करना हो जाता है आसान, जानें कैसे गेंदबाज उठाते हैं फायदा





Source link