धर्मशाला में मौजूद एक चीयरलीडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच रोकने के बाद डर गई थी. मैच रोके जाने के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ब्लैक आउट हो गया. प्लेयर्स को निकाले जाने के साथ दर्शकों को भी सुरक्षित तरीके से बाहर जाने के लिए कहा गया.
इस दौरान वहां के लोगों में डर नहीं था, क्योंकि एतिहातन मैच रोका गया था क्योंकि यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर पठानकोट में भारतीय सेना पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर रही थी. गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू समेत कई जगहों पर ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सैनिकों ने मार गिराया. हालांकि स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कहे जाने के बाद वहां मौजूद एक चीयरलीडर डर गई, उसने वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
चीयरलीडर बताती हुई नजर आ रही है कि मैच को बीच में रोककर उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. ये बहुत डरावना है. हर कोई बोल रहा है कि बम आ रहे हैं, अभी भी ये बहुत डरावना है.” इस बीच स्टेडियम की लाइट बंद कर दी जाती है, जो वीडियो में नजर आ रहा है. इसके बाद भी वह वीडियो में बोलना जारी रखती है और कहती है कि हम जल्द से जल्द धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं.”
“Very very scary” – Cheer leader’s SHOCKING video from Punjab Kings Vs Delhi Capitals IPL match in Dharamshala. pic.twitter.com/S830aDKer3
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 8, 2025
धर्मशाला स्टेडियम में क्या हुआ था?
ऐसा नहीं है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किसी तरह का हमला हुआ था, बल्कि बीसीसीआई ने एतिहातन इस मैच को रद्द करना का फैसला किया था. इसका एक मुख्य कारण था कि स्टेडियम से करीब 100 किलोमीटर दूर पठानकोट में पाकिस्तानी के नापाक मंसूबों पर भारतीय सेना पानी फेर रही थी. पाकिस्तान ने भारत के कई जगहों पर ड्रोन से हमले किए थे, जो भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिए.
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स को भी तुरंत स्टेडियम से निकालकर होटल भेज दिया गया था. खबर है कि कई प्लेयर्स तो पैड पहनकर ही होटल के लिए रवाना हो गए थे. बीसीसीआई एक स्पेशल ट्रैन से सभी प्लेयर्स, कोच, स्टाफ और लीग से जुड़े अन्य लोगों को धर्मशाला से निकालकर दिल्ली पहुंचाएगी.