IND vs ENG 2nd Test: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट पर खतरा मंडरा रहा है. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाना है. उससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मंगलवार को एक संदिग्ध वस्तु पाए जाने के बाद भारतीय टीम को बर्मिंघम के होटल में रुकने की सलाह दी गई थी. बता दें कि बर्मिंघम में सैंटेनरी स्क्वायर के पास संदिग्ध वस्तु के मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई.

भारतीय टीम जबसे यूनाइटेड किंगडम में आई है, तभी से खिलाड़ियों को होटल के आसपास इलाकों में भ्रमण करते देखा गया है. बुधवार को दूसरा टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रॉड स्ट्रीट पर घूमते देखा गया था.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के माध्यम से बर्मिंघम पुलिस ने जानकारी देकर बताया, “हमने सैंटेनरी स्क्वायर (बर्मिंघम सिटी सेंटर) के चारों ओर घेराबंदी कर ली है. हम यहां पाई गई संदिग्ध वस्तु की जांच कर रहे हैं. हमें इस बाबत दोपहर 3 बजे से ठीक पहले आगाह किया गया था. आसपास की कुछ बिल्डिंग खाली करवा दी गई हैं.” न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल समेत 8 खिलाड़ियों ने मंगलवार को अभ्यास किया था, जबकि 10 खिलाड़ियों ने आराम किया. 

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा जोरों पर है. एक तरफ जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सवालिया निशान लगे हैं. अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चयन पर बहस छिड़ी है. वहीं नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं. कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बुमराह के खेलने पर फैसला आखिरी समय पर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: टीम इंडिया के ऊपर संकट की तरह मंडरा रहे ये 5 सवाल, भारी दबाव में गिल और गंभीर; जानें क्या फैसला लेंगे



Source link