Champions Trophy 2025, Australia vs England: फैंस बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. हर किसी की जुबान पर भारत-पाक मैच का जिक्र है, लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कल यानी शनिवार को भी महामुकाबला है. जी हां, इस मैच की राइवलरी भी बहुत पुरानी है. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच की. चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार, 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मैच है. ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने की भरपूर कोशिश करेंगी. इंग्लैंड ने इस महामुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान भी कर दिया है. 

इंग्लैंड ने इस मैच के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. फिल साल्ट और बेन डकेट पारी का आगाज करेंगे. इसके बाद तीन नंबर पर जो रूट, चार नंबर पर हैरी ब्रूक और पांच नंबर पर युवा जैमी स्मिथ खेलते दिखेंगे. इसके बाद कप्तान जोस बटलर और फिर स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन एक्शन में होंगे. गेंदबाजी में ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के साथ लेग स्पिनर आदिल रशीद हैं. 

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद रहती है. ओस का इतना प्रभाव नहीं रहने वाला है. ऐसे में टॉस की कोई बड़ी भूमिका नहीं रहेगी. 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड. 

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड- मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स केरी. 



Source link