MI vs SRH Full Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद टीम ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई ने 19वें ओवर में 4 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है. यह मैच प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखने की दृष्टि से दोनों टीमों के लिए अहम था. मिडिल ओवरों में सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स की 52 रनों की पार्टनरशिप ने मुंबई की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया.

मुंबई को मिला था 163 का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस को इस मैच में 163 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसने काफी तेज शुरुआत की. पहले 4 ओवरों में ज्यादातर गेंद रोहित शर्मा ने खेलीं, जो 16 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. यह IPL 2025 में रोहित का अभी तक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी रहा. उनके जोड़ीदार रायन रिकल्टन 31 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभालते हुए 52 रनों की साझेदारी की, जिससे MI के लिए जीत आसान नजर आने लगी थी. इस बीच मात्र 7 रनों के भीतर सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स ने भी अपना विकेट गंवा दिया. सूर्या के बल्ले से 26 रन निकले और जैक्स ने 36 रनों की पारी खेली.

जीत के लिए तरस गई MI

मुंबई ने 128 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया था और उसे अब भी जीत के लिए 35 रन बनाने थे. हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मिलकर 34 रन जोड़े, लेकिन जब मुंबई को जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था तब हार्दिक 21 के स्कोर पर आउट हो गए.

मुंबई ने 17.1 ओवर तक 162 रन बना लिए थे, दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो चुका था और MI को जीत के लिए सिर्फ एक रन बनाना था. इस आखिरी रन को बनाने में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 7 गेंद खर्च कीं और इस दौरान 2 बड़े विकेट भी गंवाए. आखिरकार 19वें ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने जीशान अंसारी की गेंद पर चौका लगाकर मुंबई की 4 रनों से जीत सुनिश्चित की.

यह भी पढ़ें:

18 सीजन और 1 लैगेसी… रोहित शर्मा को किया गया सम्मानित; जानें क्यों BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बढ़ाया मान



Source link