Best Mens Test XI of the year 2024: इस साल के महज आखिरी कुछ दिन बचे हैं. भारतीय टीम साल का अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. इसके अलावा पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं. दरअसल इस साल टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का नजारा पेश किया. इन खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन विराट कोहली और रवि अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के लिए साल खास नहीं रहा. बहरहाल हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस साल अपनी छाप छोड़ी. साथ ही हम बेस्ट टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर का चुनाव करेंगे.
इन खिलाड़ियों के नाम रहा साल 2024…
इस लिस्ट बतौर ओपनर भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बैन डकैट को चुना गया है. इस साल यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 52 की एवरेज से 1312 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड के बैन डकैट ने 16 मैचों में 35 की एवरेज से 1065 रन बटोरे. इसके बाद फेहरिस्त में इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं. इस साल जो रूट ने 17 मैचों में 56 की एवरेज से 1556 रन बनाए. साथ ही 11 विकेट लिए. जबकि हैरी ब्रूक ने 12 मैचों में 55 की एवरेज से 1100 रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 8 मैचों में 47 की एवरेज से 607 रन बनाने के अलावा 3 विकेट झटके.
इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
इसके बाद इस फेहरिस्त में श्रीलंका के कामेंदू मेंडिस, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के रवीन्द्र जडेजा हैं. जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर भारत के जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के गस अटकीसन और न्यूजीलैंड के मैट हैनरी हैं. इंग्लैंड के गस अटकीसन ने 11 मैचों में 22 की एवरेज से 52 विकेट लिए. साथ ही 352 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने 12 मैचों में 14 की एवरेज से 62 विकेट लिए. वहीं, मैट हैनरी ने 9 मैचों में 19 की एवरेज से 48 बल्लेबाजों को आउट किया.
इस साल की बेस्ट टेस्ट 11-
यशस्वी जायसवाल, बैन डकैट, जो रूट, हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, कामेंदू मेंडिस, मोहम्मद रिजवान, रवींन्द्र जडेजा, गस अटकीसन, जसप्रीत बुमराह और मैट हैनरी.
ये भी पढ़ें-
मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत