महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) का 18वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच वडोदरा में खेला गया. मुकाबले में आरसीबी ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम ने डायरेक्ट फाइनल में जगह बना ली है. वहीं यूपी वॉरियर्स का बुरा हाल हुआ है. आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर अपने लीग स्टेज के मैच समाप्त किए. मुकाबले में बेंगलुरु को जीत दिलाने में ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने अहम योगदान दिया.
अब यूपी को अपना आखिरी लीग मैच 01 फरवरी को दिल्ली के खिलाफ खेलना है. प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिए टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के साथ-साथ बाकी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
मैच का हाल
मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी यूपी की टीम ने 20 ओवर में 143/8 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन स्कोर किए. इसके अलावा मेग लेनिंग ने 41 रनों की पारी खेली. टीम की 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं, जिसमें तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही रहीं. वहीं इस दौरान आरसीबी के लिए नादिन डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
रन चेज में बेंगलुरु ने दर्ज की एकतरफा जीत
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी बेंगलुरु ने सिर्फ 13.1 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए. बेंगलुरु के लिए ओपनिंग पर उतरी ग्रेस हेरिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन स्कोर किए. इसके अलावा कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54* रन बनाए. हेरिस और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 108(55) रनों की साझेदारी की. अब बेंगलुरु टीम डायरेक्ट 05 फरवरी (गुरुवार) को खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी.