England vs India 2nd Test, Ben Stokes: भारत ने लीड्स की हार का बदला एजबेस्टन में लिया. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 33 रनों से पटका. इस हार के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर टीम इंडिया की जीत का हीरो कौन रहा.  

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि आकाशदीप ने कल रात और आज सुबह पिच पर पड़ी दरार का अच्छा इस्तेमाल किया. लगातार कोण बदलने और उसका उपयोग करने की उसकी क्षमता अद्भुत है. वह काफी सटीक गेंदबाजी करता है. वह उस दरार पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. आज सुबह हैरी ब्रूक जिस गेंद पर आउट हुआ उस पर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता था.”

स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ड्रॉ में विश्वास नहीं करती, लेकिन कप्तान ने कहा कि लक्ष्य पहुंच से बाहर था. उन्होंने कहा, “300 या इससे अधिक रन से हारना वास्तव में बहुत बड़ा अंतर है. जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो हमें पता था कि हमारे सामने क्या चुनौती है. लेकिन कल रात तीन विकेट और आज सुबह दो विकेट जल्दी खोने से सब कुछ बदल गया.”

स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने खेल के हर विभाग में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, “इस हफ्ते उन्होंने एक ऑलराउंड इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया. पिछले सप्ताह हमने ऐसा किया था.”

दूसरे टेस्ट मैच का लेखा-जोखा 

एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद 587 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 407 रन बना लिए थे. फिर दूसरी पारी भारत ने 6 विकेट पर 627 रन बनाकर घोषित की. अंतिम पारी में अंग्रेज सिर्फ 271 रनों पर ढेर हो गए और भारत ने 336 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया. 



Source link