Urvashi Rautela Favorite Cricketer Naseem Shah: भारतीय अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला अब तक कई क्रिकेटरों के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर चर्चाओं में बनी रही हैं. एक समय उनका नाम ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया था, वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह भी इन अफवाहों से अछूते नहीं रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उर्वशी ने अपने पसंदीदा पाक क्रिकेटर का नाम बताया है.

इस वायरल वीडियो में उर्वशी रौतेला से पूछा गया कि उनका फेवरेट पाकिस्तानी क्रिकेटर कौन है. इसके जवाब में बॉलीवुड अदाकारा ने कहा, “पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी है. मुझे लगता है कि नसीम शाह काफी अच्छा खेलते हैं.” बस इसी कमेन्ट के आधार पर फैंस अजीब तरह के कमेन्ट पोस्ट करने में लगे हैं. किसी ने नसीम की उम्र का हवाला देते हुए उर्वशी को ही ट्रोल कर दिया, वहीं किसी ने कहा कि उर्वशी ने नसीम से प्यार करने की बात नहीं कही है. उन्होंने बस इतना कहा कि नसीम उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं.


नसीम शाह और उर्वशी रौतेला के रिलेशन की खबर तब सामने आई थी जब कुछ साल पहले उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो साझा कर दिया था. ये वही समय था जब उनके भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ रिलेशन में होने की अफवाहें चरम पर थीं. इस कारण नसीम शाह का नाम सामने आने पर उर्वशी को खूब ट्रोल होना पड़ा था. उन्हें ये कहकर भी ट्रोल किया गया कि उर्वशी यह सब केवल पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही हैं.

नसीम शाह के साथ रिलेशनशिप की अटकलों पर तब विराम लगा जब कुछ समय पहले नसीम शाह से उर्वशी के साथ रिलेशन के संबंध में सवाल पूछा गया था. नसीम ने साफ शब्दों में कहा, “मुझे पता ही नहीं है कि उर्वशी कौन है.”

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: टीम इंडिया ने एक ही मैच में बना डाले 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, राहुल-जायसवाल के तूफानी अंदाज ने किया कमाल





Source link