IND vs AUS 3rd Test: ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्कोर में 40 रन ही जोड़ पाई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने एक-एक विकेट लेकर तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने में सफलता पाई. एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने सेंचुरी लगाई थी. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए, जिन्होंने कुल 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए थे. एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने तीसरे दिन की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज में की, लेकिन स्टार्क 18 रन के स्कोर पर तेज शॉट खेलने के चक्कर में ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. एलेक्स कैरी एक छोर से डटे रहे और तेजी से रन बनाते हुए 70 रन की पारी खेली. तीसरे दिन का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया, जब उन्होंने मिचेल स्टार्क को आउट किया. उसके बाद मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने लगातार ओवरों में एक-एक विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को 445 के स्कोर पर समेटा.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने लिए 6 विकेट

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने कुल 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. बुमराह ने कंगारू टीम के दोनों शतकवीर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को भी आउट किया. ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे ही दिन बुमराह 5 विकेट पूरे कर चुके थे. दूसरी ओर मोहम्मद सिराजने 2, वहीं आकाशदीप और नितीश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया. जसप्रीत बुमराह अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे करने की ओर अग्रसर हैं. ब्रिसबेन टेस्ट में 6 विकेट लेने के बाद उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 191 विकेट पूरे कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: अंग्रेजी कमेंटेटर ने मांगी जसप्रीत बुमराह से माफी! नस्लीय टिप्पणी के कारण हुआ था भयंकर विवाद



Source link