बहुत सी महिलाएं ब्रेस्ट के पास या ब्रा स्ट्रैप के नीचे स्किन काली पड़ने की समस्या से परेशान रहती हैं. खासकर गर्मी के मौसम में या लंबे समय तक टाइट ब्रा पहनने के कारण यह परेशानी और बढ़ जाती है. ऐसे में मन में यह डर बैठ जाता है कि कहीं यह ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण तो नहीं. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी इस तरह के सवाल तेजी से सर्च किए जाते हैं, जिससे डर और बढ़ जाता है. क्या वास्तव में ब्रा की रगड़ से हुई स्किन डार्कनेस का मतलब कैंसर है? आइए जानते हैं मेडिकल साइंस और रिसर्च इस बारे में क्या कहती है और इसका सही कारण क्या है?

स्किन काली क्यों पड़ती है?

ब्रा की रगड़ या टाइट ब्रा पहनने से स्किन पर लगातार फ्रिक्शन होता है. इस वजह से उस जगह पर हाइपरपिगमेंटेशन हो सकता है. मेडिकल स्टडीज के मुताबिक, जब स्किन बार-बार रगड़ खाती है तो मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है, जिससे स्किन डार्क हो जाती है. इसे फ्रिक्शनल मेलानोसिस कहा जाता है. कई बार पसीने और नमी के कारण उस जगह पर इंफेक्शन या फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है, जिससे स्किन और ज्यादा डार्क हो जाती है.

क्या यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत है?

Journal of Clinical and Aesthetic Dermatology और American Cancer Society की गाइडलाइन्स के अनुसार, सिर्फ स्किन का काला होना ब्रेस्ट कैंसर का संकेत नहीं है. कैंसर के लक्षण आमतौर पर ये हो सकते हैं:

  • ब्रेस्ट में गांठ (लंप)
  • निप्पल से डिस्चार्ज
  • ब्रेस्ट के शेप या साइज में बदलाव
  • स्किन पर सूजन या डिंपल पड़ना
  • लालिमा या लगातार दर्द

अगर इन लक्षणों के साथ स्किन काली हो रही है तो डॉक्टर से तुरंत चेकअप कराना जरूरी है.

क्या करें अगर ब्रा की वजह से स्किन काली हो रही है?

  • सही साइज की ब्रा पहनें ,
  • टाइट ब्रा फ्रिक्शन बढ़ाती है.
  • कॉटन ब्रा चुनें, सिंथेटिक फैब्रिक पसीना रोकता है, जिससे स्किन और डार्क हो सकती है.
  • हाइजीन का ध्यान रखें , रोज ब्रा बदलें और स्किन को सूखा रखें.
  • स्किन केयर करें,  एलोवेरा जेल, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाएं.
  • फंगल इंफेक्शन पर ध्यान दें, खुजली या बदबू होने पर एंटी-फंगल क्रीम का इस्तेमाल करें.

कब डॉक्टर को दिखाएं?

अगर स्किन के साथ ब्रेस्ट में दर्द, गांठ, या निप्पल से डिस्चार्ज हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. स्किन काली होने की समस्या अधिकतर ब्रा की रगड़, मोटापा, पसीना और हाइजीन की कमी के कारण होती है, न कि कैंसर से.

इसे भी पढ़ें: मुर्गी का नीला अंडा या हरा अंडा… किसमें ज्यादा होता है प्रोटीन, हेल्थ के लिए कौन सा अच्छा?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link