IND vs ENG 1st T20, Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज कोलकाता के ईडेन्स गार्डेन्स से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 ईडेन्स गार्डेन्स में खेला जाएगा. लेकिन पहले टी20 मुकाबले के लिए ईडेन्ड गार्डेन्स की पिच कैसी होगी? क्या इस पिच पर बल्लेबाजों की मौज होगी या फिर गेंदबाज कहर बरपाएंगे? दरअसल आंकड़े बताते हैं कि इस पिच पर रन बनाना आसान रहा है. इस सपाट पिच पर गेंदबाजों के लिए आफत आती रही है. वहीं, इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 155 रन है.
इस मैदान के आंकड़े क्या बताते हैं?
आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर रनों का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा कामयाबी मिली है. अब तक इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत दर्ज की है. जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम 7 बार जीतने में कामयाब रही. इस तरह इन आंकड़ों से साफ है कि कोलकाता में टीमें रनों का पीछा करना पसंद करती है. लिहाजा, भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. इसके अलावा भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. ऐसे में ओस का किरदार अहम हो सकता है.
क्या बुधवार को कोलकाता में होगी बारिश?
अब सवाल है कि क्या भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मुकाबले के दौरान बारिश के आसार हैं? क्या बुधवार के दिन कोलकाता में बारिश हो सकती है? बहरहाल क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मुकाबले के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा कोलकाता का तापमान तापमान 27 से 16 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि ह्यूमिडिटी 51 फीसदी के आसपास रहेगी. साथ ही हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.
ये भी पढ़ें-