भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीन मैच हुए हैं, जिनमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल चुके हैं. अभी सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और दो मैच बचे हुए हैं. पहले 2 टेस्ट मैचों में खूब रनों की बारिश हुई थी, लेकिन जब लॉर्ड्स टेस्ट की बारी आई तो पांचवें दिन टीम इंडिया एक-एक रन के लिए जैसे लड़ाई लड़ रही थी. सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाजों में चार तो भारतीय ही हैं, वहीं सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-2 खिलाड़ी भी भारतीय ही हैं.
टॉप-5 बल्लेबाज कौन?
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं. अब तक उन्होंने 6 पारियों में 101.17 के शानदार औसत से 607 रन बनाए हैं. इन 6 पारियों में गिल के बल्ले से अब तक तीन शतक भी निकले हैं. दूसरे नंबर पर भारत के ही ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने दो शतक और 2 फिफ्टी समेत 425 रन बनाए हैं. अब तक सीरीज में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन जैमी स्मिथ ने बनाए हैं, जिनके बल्ले से अब तक 415 रन निकले हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः केएल राहुल और रवींद्र जडेजा हैं.
- शुभमन गिल – 607 रन
- ऋषभ पंत – 425 रन
- जैमी स्मिथ – 415 रन
- केएल राहुल – 375 रन
- रवींद्र जडेजा – 327 रन
टॉप-5 गेंदबाज कौन?
टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए हैं, जो अब तक 13 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं और उनका गेंदबाजी औसत, सिराज की तुलना में बहुत शानदार है. बेन स्टोक्स अब तक सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक 11 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया है. चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः आकाशदीप और जोश टंग हैं.
- मोहम्मद सिराज – 13 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 12 विकेट
- बेन स्टोक्स – 11 विकेट
- आकाशदीप – 11 विकेट
- जोश टंग – 11 विकेट
यह भी पढ़ें:
वैभव सूर्यवंशी तो निकले ऑलराउंडर, टेस्ट में टी20 स्टाइल में ठोकी फिफ्टी; फिर गेंद से ढाया कहर