भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में कुल 21 शतक लगे हैं. ये सीरीज शतकों के नाम रही है. शुभमन गिल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने कुल 4 शतक जड़े. हालांकि फिर भी 70 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा नहीं, हालांकि भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मिलकर इसकी बराबरी जरूर कर ली.
शतकों के मामले में भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड से आगे रहे. टीम इंडिया की तरफ से सीरीज में 12 शतक आए, जबकि 9 शतक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जड़े. द ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रुट और हैरी ब्रूक ने सेंचुरी जड़ी. पाँचों टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक पहले मैच में आए थे, जहां भारत की दोनों पारियों में 5 और इंग्लैंड की पारी में 2 शतक आए थे.
भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने की 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
1955 में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में 21 शतक लगे थे, तब से एक सीरीज में इतने शतक कभी नहीं लगे थे. लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में ऐसा हुआ. ब्रूक ने सीरीज की 20वीं और जो रुट ने 21वीं सेंचुरी जड़ी. हालांकि 1955 में बना 70 साल पुराना रिकॉर्ड टूट नहीं पाया.
शुभमन गिल एंड टीम ने रचा इतिहास
इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में भी ऐसा सिर्फ चौथी ही बार हुआ. कप्तान शुभमन गिल ने 4 शतक लगाए हैं, उन्होंने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी भी खेली थी. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली.
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट में लगे शतक
- यशस्वी जायसवाल (101)
- शुभमन गिल (147)
- ऋषभ पंत (134)
- ओली पोप (106)
- केएल राहुल (137)
- ऋषभ पंत (118)
- बेन डकेट (149)
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में लगे शतक
- शुभमन गिल (269)
- हैरी ब्रूक (158)
- जेमी स्मिथ (184)
- शुभमन गिल (161)
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में लगे शतक
- जो रुट (104)
- केएल राहुल (100)
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में लगे शतक
- जो रुट (150)
- बेन स्टोक्स (141)
- शुभमन गिल (103)
- वाशिंगटन सुंदर (101)
- रवींद्र जडेजा (107)
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में लगे शतक
- यशस्वी जायसवाल (118)
- जो रुट (105)
- हैरी ब्रूक (111)