भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का आगाज 20 जून से हुआ था. अब चार मुकाबले पूरे हो चुके हैं और सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाना है. पहले 4 मैचों पर नजर डालें तो उनमें कुल मिलाकर दोनों टीमों ने 5,000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लिए हैं. लेकिन यहां आइए जानते हैं चार टेस्ट मैचों के बाद सीरीज में टॉप-5 बल्लेबाज और पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन हैं?

बल्लेबाजी और गेंदबाजी, प्रत्येक में पांच-पांच टॉप खिलाड़ियों को लिया जाए तो उन 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में सात भारतीय शामिल हैं. इनमें शुभमन गिल से लेकर जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है.

सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

सीरीज में चार मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बनाए हैं. इस सीरीज में वो 4 शतकों की बदौलत 722 रन बना चुके हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिनके बल्ले से अब तक 511 रन निकले हैं, जिनमें 2 सेंचुरी भी शामिल हैं. चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत 479 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.

मजे की बात यह है कि मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा रनों के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं, जो अब तक 454 रन बना चुके हैं. वहीं सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जैमी स्मिथ हैं, जिन्होंने अब तक 424 रन बनाए हैं.

  • शुभमन गिल – 722 रन
  • केएल राहुल – 511 रन
  • ऋषभ पंत – 479 रन
  • रवींद्र जडेजा – 454 रन
  • जैमी स्मिथ – 424 रन

सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज

भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप गेंदबाज इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने अब तक 17 विकेट चटकाए हैं. सीरीज में अभी तक भारत के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 14 विकेट लिए हैं. मोहम्मद सिराज ने भी 14 ही विकेट लिए हैं, लेकिन गेंदबाजी औसत के मामले में बुमराह उनसे काफी आगे हैं. आकाशदीप ने सीरीज में सिर्फ 2 मैच खेलकर 11 विकेट झटके हैं. इस मामले में पांचवें नंबर पर जोश टंग हैं, जो अब तक 11 विकेट ले पाए हैं.

  • बेन स्टोक्स – 17 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह – 14 विकेट
  • मोहम्मद सिराज – 14 विकेट
  • आकाशदीप – 11 विकेट
  • जोश टंग – 11 विकेट

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले टीम चयन की रणनीति पर चर्चा तेज, क्या 4 साल से डेब्यू का इंतजार कर रहे इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका



Source link