IND vs ENG 2nd Test 5th Day Score Live: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस टेस्ट का आज पांचवां दिन है. भारत को एजबेस्टन के मैदान पर पहली बार जीत दर्ज करने के लिए 7 विकेट चटकाने हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने उतरेगी. भारत ने इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में 608 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं इंग्लैंड इन रनों का पीछा करते हुए 72 रन बना चुकी है, लेकिन अंग्रेजों के तीन विकेट गिर गए हैं. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप अंग्रेजों के शुरुआती विकेट चटका दिए हैं.
भारत पहली बार जीतेगा एजबेस्टन टेस्ट
भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत जाती है तो एजबेस्टन के मैदान पर भारत की ये पहली जीत होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक आठ मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया केवल एक मैच ही ड्रॉ कर पाई है, वहीं इंग्लैंड ने सात बार भारत को हराया है. शुभमन गिल की कप्तानी में आज भारत पहली बार यहां मैच जीत सकता है.
इंग्लैंड की दमदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और ओली पोप क्रीज पर डटे हुए हैं. ब्रूक 15 गेंदों में 15 रन पर और ओली पोप 44 गेंदों में 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ब्रूक का बल्ला पहली पारी में भी खूब चला था. ब्रूक ने 158 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं अभी जेमी स्मिथ का आना भी बाकी है. स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाए थे. इसके साथ ही कप्तान बेन स्टोक्स भी भारत के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
क्या रहा मैच का हाल?
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 10 विकेट गंवाने के बाद भी 407 रन ही बना सकी. वहीं भारत के पास पहली पारी में 180 रनों की लीड बची. भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाने के बाद 427 रन पर पारी घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत के पास 607 रनों की बढ़त हो गई. अब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना चुकी है.