क्रिकेट जगत में बवाल मचा पड़ा है. भारत और पाकिस्तान के 2 युवा क्रिकेटरों पर रेप का आरोप लगा है. इसमें से एक क्रिकेटर को जेल जाना पड़ा. हालांकि, बाद में खिलाड़ी को जमानत मिल गई. वहीं दूसरा क्रिकेटर भी जेल जा सकता है. इसमें भारत के क्रिकेटर का नाम यश दयाल है और पाकिस्तान के क्रिकेटर का नाम हैदर अली. यहां जानिए पूरा मामला क्या है?
पाकिस्तान के हैदर अली पर लगा रेप का आरोप
पाकिस्तान के युवा स्टार बल्लेबाज हैदर अली पर एक महिला ने रेप और मारपीट का आरोप लगाया है. 24 साल के हैदर अली पाकिस्तान-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. इंग्लैंड में उन्हें ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई. अभी महिला की उम्र को लेकर खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अगर महिला की उम्र 16 साल या उससे कम होगी तो फिर हैदर अली बुरे फंस सकते हैं. lawtonslaw वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड में रेप के दोषी को 4 साल से 19 साल तक की सजा हो सकती है. फिलहाल PCB ने हैदर अली को सस्पेंड कर दिया है.
भारत के यश दयाल पर भी लगा रेप का आरोप
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल पर भी रेप का आरोप लगा है. यश दयाल ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह तीन साल से आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में यश दयाल को राजस्थान हाई कोर्ट से झटका मिला. राजस्थान हाई कोर्ट ने यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. फिलहाल यश दयाल के केस पर राजस्थान हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी. इससे पहले यश दयाल पर एक एफआईआर यूपी के गाजियाबाद में भी हुई थी. हालांकि, तब उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी.