India Beats China: दुनिया की प्रमुख इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स (Emerging Markets Index) में वेटेज के मामले में भारत (India) जल्द ही चीन (China) को मात देने वाला है. ऐसा हुआ तो भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में विदेशी निवेश (Foreign Investment) में भारी बढ़ोतरी आ सकती है जिसे स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी की संभावना जताई जा रही है. एमएससीआई ईएम इंवेस्टेबल मार्केट इंडेक्स (MSCI EM Investable Market Index) में भारत ड्रैगन को पीछे छोड़ने कगार पर जा पहुंचा है. इसी के साथ भारत सबसे निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय इमर्जिंग मार्केट्स (Emerging Markets) बनने की राह पर है.

इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारत का वेटेज बढ़ा 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मॉर्गन स्टैनली ने बताया कि एमएससीआई ईएम इंवेस्टेबल मार्केट इंडेक्स में भारत का वेटेज चीन के बेहद करीब जा पहुंचा है. अगस्त 2024 में इंडेक्स में बदलाव किए जाने के बाद एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारत का वेटेज बढ़कर 19.8 फीसदी हो गया है जो चीन के 24.2 फीसदी के बेहद करीब है और जल्द ही ड्रैगन को पीछे छोड़ सकता है. दिसंबर 2020 में एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारत का वेटेज केवल 9.2 फीसदी हुआ करता था जबकि तब चीन का वेटेज 39.1 फीसदी था. इस अवधि में भारत का वेटेज बढ़ा है जबकि चीन के वेटेज में कमी आई है. रिधम देसाई की अगुवाई में मॉर्गन स्टैनली के एनालिस्ट्स से अपने नोट में लिखा, वेटेज में बढ़ोतरी का मतलब है ज्यादा विदेशी निवेश का आना. 

एफपीआई निवेश बढ़ा 

एमएससीआई ईएम इंवेस्टेबल मार्केट इंडेक्स में दुनिया के उभरते हुए बाजारों में 24 इमर्जिंग मार्केट्स के लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप शामिल होते हैं. साल 2024 में विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स (FPI) ने 6.33 बिलियन डॉलर के शेयर भारतीय शेयर बाजारों में खरीदे हैं और जून के बाद से नेट बायर्स रहे हैं. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार के गठन के चलते पुरानी पॉलिसी के बरकरार रहने और वैश्विक ब्याज दरों (Global Interest Rates) में कटौती की संभावना के चलते ये निवेश बढ़ा है. 

भारतीय बाजारों में तेजी रहेगी जारी

भारतीय बाजारों में घरेलू संस्थागत निवेशकों, म्यूचुअल फंड्स और रिटेल निवेशकों के भारी निवेश के चलते एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है और इस साल इंडेक्स में 16 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जो कि चीन समेत दुनिया की किसी भी शेयर बाजारों के बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले सबसे ज्यादा है. रिधम देसाई ने कहा, मौजूदा बुल मार्केट यानि बाजार में जो तेजी है उसने अभी केवल आधा फासला ही तय किया है. भारत में ये तेजी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है और एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारत को अभी और यात्रा तय करना है. इमर्जिंग मार्केट्स में भारत मॉर्गन स्टैनली के टॉप पिक में है जबकि पूरे एशिया-पैसेफिक रीजन में जापान के बाद दूसरा सबसे चेहता डेस्टीनेशन है. 

ये भी पढ़ें 

Celebrity Taxpayers: सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स में शाहरुख खान हैं टॉप पर, जानें विराट कोहली ने दिया कितना इनकम टैक्स



Source link